Programmes
(A) E-Learning – (E-Content)
SSIERT द्वारा वर्तमान कोरानाकालीन परिस्थितियों में छात्रों को घर बैठे शिक्षा प्रदान करने हेतु विभाग के अध्यापकों द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के सभी विषयों के E-Content तैयार करवाए गए हैं। जिनसे लाखों विद्यार्थी और शिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं। ये सभी E-Contents विभाग के यू-ट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं।
(B) Devvani
SSIERT ने शिक्षा जगत में एक अभिनव प्रयोग करते हुए छात्रों और अभिभावकों की सुविधा के लिए देववाणी एप का निर्माण करवाया। इस एप द्वारा विद्यार्थी घर बैठे विभाग के E-Content के साथ ही smile 3.0 links, पाठयपुस्तकों एवं कार्यपत्रकों के links, अन्य important links के साथ-साथ सीखे गए अध्याय का टेस्ट भी दे सकते हैं।
(C) Sanskrit Vocational Education
व्यवसायिक शिक्षा-पौरोहित्य, वास्तु-शास्त्र, ज्योतिष, धर्मशास्त्र, वेद, कर्मकाण्ड, प्राकृतिक-चिकित्सा, पंचगव्य, शैक्षिक एवं व्यवसायिक निर्देशन।
(D) Educational Technology