सामान्य जानकारी
शल्यचिकित्सा गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग
सामान्य जानकारी
19/09/2012 को सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलोजी को जनरल सर्जरी विभाग की एक उप इकाई के रूप में शुरू किया गया । बाद में 01/10/2015 को इसे अलग से सुपर स्पेशियलिटी यूनिट बना दिया गया । राजस्थान सरकार के द्वारा 03/03/2020 को सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलोजी यूनिट को विभाग में अपग्रेड़ कर दिया गया ।
वर्तमान में इस विभाग में एक सह-आचार्य, एक सहायक आचार्य, तीन प्रिंसिपल स्पेशियलिस्ट, दो सीनियर रेजिडेन्ट, एक जूनियर रेजिडेन्ट कार्यरत हैं।
सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलोजी विभाग के अंतर्गत लीवर,पेंक्रियाज, बिलियरी सिस्टम (Gall bladder bile duct) आहारनली एवं आमाशय (Esophagous and stomach), गुदा एवं बड़ी आंत्र से (colon & Rectum) सम्बन्धित जटिल ऑपरेशन किये जाते हैं। लीवर व अग्नाशय आदि अंगो का प्रत्यारोपण भी इसी विभाग द्वारा कई जगह किया जाता हैं।
जनरल सर्जरी के पश्चात तीन साल का सुपरस्पेशियलिटी प्रशिक्षण (एम.सी.एच /डी.एन.बी) प्राप्त करने के पश्चात ही सर्जन सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलोजी के जटिल ऑपरेशन करने एवं सही निर्णय लेने योग्य हो पाता हैं। एस.एम.एस के सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलोजी विभाग को पाचन तंत्र सम्बधिंत कैंसर जैसे लीवर कैंसर, अग्नाशय (Pancreas) कैंसर, पित्त नली (CBD) एवं गॉलब्लेडर कैंसर, इसोफेगस (Esophagous) कैंसर, पेट (Stomach) कैंसर एवं बडी आंत्र (Colorectal) कैंसर का उपचार करने का लम्बा अनुभव हैं तथा प्रतिवर्ष सेंकड़ों ऐसे मरीजो का उपचार किया जाता हैं।
इसके अतिरिक्त एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी जैसे (Minimal Invasive Esophagectomy, Laparoscopic colorectal Resections, Laparoscopic choledochal cyst excision, Laparoscopic Pancreaticoduodenectomy, Laparoscopic Splenectomy, Laparoscopic Repairs for Diaphragmatic Hernias, Laparoscopic cardiomyotomy, Laparoscopic resections ) को सर्जिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी विभाग में नियमित रूप से विश्वस्तरीय परीणाम के साथ किया जाता हैं।
सर्जिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी विभाग में मोटापा सर्जरी (Bariatric and metabolic Surgery) सम्बधिंत विभिन्न ऑपरेशन जैसे Sleeve Gastrectomy, One anastomosis Gastric Bypass (Mini gastric bypass), Roux en Y Gastric bypass भी नियमित रूप से किये जाते हैं।
सर्जिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी विभाग में ILBS New Delhi के साथ मिलकर एस.एम.एस हॉस्पिटल में लीवर डोनेशन व लीवर प्रत्यारोपण का कार्य भी कई वर्षो से किया जा रहा हैं। तथा भविष्य में विभाग Self sustained liver transplanatation program चालू करने की और अग्रसर हैं।