सुविधाएं
सामान्य चिकित्सा विभाग
आपातकालीन सेवाएं:
मेडिसिन विभाग आपातकालीन विभाग में चैबीसों घण्टे सेवाएं प्रदान करता हैं । गम्भीर रोगियों के लिये एक अलग आपातकालीन वार्ड है जिसमें पर्याप्त रूप से प्रषिक्षित चिकित्साकर्मियों के साथ ईमरजेन्सी आई.सी.यू. भी उपलब्ध हैं । विभाग में आपातकालीन देखभाल हेतु प्रषिक्षित चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टाफ चैबीस घंटे उपलब्ध रहते हैं । आपातकालीन सेवाओं में दो रेजीडेंन्टस आठ घण्टे की पारी में हमेषा रहते है और संकाय सदस्य की देखरेख में कार्यों को सम्पादित किया जाता है।
आपातकालीन आई.सी.यू. शैयायें: 10