Ras Shastra & Bhaishajya Kalpana (Pharmacy)



रस शास्त्र एंव भैषज्य कल्पना विभाग यह विषय आयुर्वेद के पाठ्क्रम का महत्वपूर्ण विषय है जिसमें औषध निर्माण से सम्बधित अध्ययन किया जाता है। इस भाग के पास कुल क्षैत्रफल है। जिसमें शिक्षकों हेतु पृथक-पृथक कक्ष है। इस विभाग में स्नातकोत्तर(एम.डी.आयु.) पाठ्क्रम में चल रहा है,जिसमें अब तक 115 अध्येताओं ने स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की हे। विभाग में पांच शिक्षक है,जिनमें एक आचार्य,दो सह आचार्य एवं दो प्राध्यापक है। वर्तमान में 9 स्नातकोत्तर अध्येता है,जिसमें पांच वरिष्ठ एवं चार कनिष्ठ है। विभागीय शिक्षकों के निर्देशन में पांच स्नातकोत्तर अध्येताओं द्वारा अनुसंधान कार्यजारी है। विभागीय शिक्षकों के निर्देशन में अध्येताओं द्वारा गत सत्र में 20 लेख प्रेषित किये गये जिसमें 2लेखों का प्रकाशन हुआ । विभाग में साप्ताहिक सेमिनार नियमित रूप से होते है। इस वर्ष/सत्र में 22 सेमिनार का आयोजन हुआ।विभाग में सुसज्जित संग्रहालय है जिसमें अनेक जान्तव एवं खनिज द्रव्यों तथा निर्मित योगों, यन्त्र-उपकरण आदि के क्रियाशील नमूनों का भी संग्रह है। विभाग के शिक्षकों एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं द्वारा देश के विभिन्न संस्थानों में आयोजित सेमिनार एवं कार्यशालाओं में शोध पत्र प्रस्तुत किये। विभाग दृश्य-श्रव्य प्रणाली ¼Audio visnual system½ शिक्षण की व्यवस्था एवं वायुशीतलन ¼Air cooling½ सुविधायुक्त है। विभाग के अन्तर्गत स्वतन्त्र इकाई के रूप में संचालित रसायनशाला द्वारा सम्बद्व चिकित्सालयों की मांग के अनुसार प्रतिवर्ष 142 औषध योंगो का नियमित रूप से शास्त्रीय पद्वति के अनुसार निर्माण कर आपूर्ति की जाती है। रसायनशाला में स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं के लिए औषध निर्माण एवं प्रायोगिक कार्माभ्यास हेतु स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं के लिए आधुनिक यंत्रों उपकरणें जैसे-मफल फर्नेस,सॉक्सलेटएप्रेटस, मेल्टिगपांइन्टडिटेक्टर, टेबलेटहार्डनेसटेस्टर, पिल कोटिंग एण्ड पोलिशिग पेन, टेबलेट मशीन, एण्डरनर मिल, पल्वराईजर, इलेक्ट्रिक खरल, विभिन्न पुट तथा औषध मानकीकरण के लिए औषध परीक्षण प्रयोगशाला उपलब्ध है।
S.No. | Name of Faculty | Designation |
---|---|---|
1. | Prof. Avdhesh Kumar Bhatt | Professor & H.O.D. |
2. | Dr. Babu Lal Saini | Asso. Professor |
3. | Dr. Ajay Kumar Sharma | Asso. Professor |
4. | Dr. Punita Sharma | Lecturer |
5. | Dr. Samita Kalra | Lecturer |