Agad Tantra & Vidhi Vaidyak (Toxicology & Forensic Medicine)



अगदतंत्र व्यवहार आयुर्वेद एवं विधिवैद्यक विभाग भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद के मानको के अनुसार 14 विभागान्तर्गत महाविद्यालय में अगदतंत्र व्यवहार आयुर्वेद एवं विधि वैद्यक विभाग अगदतंत्र व्यवहार आयुर्वेद एवं विधिवैद्यक विभाग भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद के मानको के अनुसार 14 विभागान्तर्गत महाविद्यालय में अगदतंत्र व्यवहार आयुर्वेद एवं विधि वैद्यक विभाग पृथक से संचालित है।इस विभाग के प्रदर्शनालय में स्पेसिमेन, चार्टस, मॉडल, एवं विपन बोर्ड अध्ययन की सहायक सामग्री के रुप में उपलब्ध है। विभाग में एक विभागीय पुस्तकालय उपलब्ध है। विभाग में छात्रो के अध्यापन हेतु कम्प्यूटर एवं दृश्य-श्रव्य सामग्री का उपयोग होता है तथा छात्रो को इन्टरनेट के माध्यम से भी अद्यतन जानकारी से अवगत कराया जाता है। इस विषय में निम्नांकित दो भाग हैं। प्रथम - अगदतंत्र (विष विज्ञान) इसके अन्तर्गत छात्रों को विभिन्न विषों का परिचय, घातक मात्रा, घातककाल, निदान, लक्षण, चिकित्सा वैद्यानिक पक्ष की दृष्टि से शव परीक्षा का ज्ञान कराया जाता है। द्वितीय - व्यवहार आयुर्वेद एवं विधि वैद्यक के अन्तर्गत छात्रो को Medical aspect of law and legal aspect of medical practice ethical aspect of medical practice विभिन्न तरह से होने वाली अप्राकृतिक मृत्यु एवं विभिन्न हथियारों से कारित घात का छात्रों को अध्ययन कराया जाता है।
S.No. | Name of Faculty | Designation |
---|---|---|
1 | Dr. Pappu Lal Sharma | Asso.Professor & H.O.D. |
2 | Dr. Shivkant Sharma | Lecturer |