Government of Rajasthan

राजस्थान सरकार डॉ. सम्पूार्णानन्द आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं संलग्न चिकित्सालय समूह, जोधपुर

English
  • मुख्य पृष्ठ
  • अपने बारे में
    Back to Menu

    अपने बारे में

    • down-arrow
    • अपने बारे में
    • प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक
    • प्रशासनिक ढॉंचा
    • संलग्न चिकित्सालय
      • महात्मा गांधी अस्पताल
      • मथुरादास माथुर अस्पताल
      • उम्मेद अस्पताल
      • मनोरोग अस्पताल
      • कमला नेहरू टीबी और क्षय अस्पताल
      • राजकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय
      • राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय
      • सैटेलाईट चिकित्‍सालय प्रतापनगर,जोधपुर
      • जिला अस्पताल पावटा, जोधपुर
  • प्रशासनिक संरचना
  • भारतीय चिकित्सा परिषद् की धारा बी.1.11 के तहत सूचना
    Back to Menu

    भारतीय चिकित्सा परिषद् की धारा बी.1.11 के तहत सूचना

    • down-arrow
    • राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग हेतु आवश्यक सूचनाऐं
  • विभाग
    Back to Menu

    विभाग

    • down-arrow
    • निश्चेतना विभाग
    • शरीर रचना विभाग
    • जीव रसायन (बायोकेमेस्टी) विभाग
    • हदय रोग विभाग
    • हदय शल्य क्रिया विभाग
    • नाक कान गला रोग विभाग
    • दन्त रोग विभाग
    • फोरेन्सिक विभाग
    • गेस्टोएन्ट्रोलोजी विभाग
    • सामान्य चिकित्सा विभाग
    • रूधिर स्थानान्तरण विभाग
    • पुस्तकालय
    • शुक्ष्म जीवाणु कीटाणु विभाग
    • नेफ्रोलोजी विभाग
    • तंत्रिका शल्य चिकित्सा विभाग
    • तंत्रिका चिकित्सा विभाग
    • स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग
    • नेत्र रोग विभाग
    • अस्थि रोग विभाग
    • रेडियेशन ऑन्कोलॉजी रेडियो थेरेपी विभाग
    • शिशु रोग विभाग
    • शिशु शल्य रोग विभाग
    • विक़़ति विज्ञान रोग विभाग
    • औषध विज्ञान रोग विभाग
    • शरीर क्रिया विज्ञान विभाग
    • सामाजिक चिकित्साा विज्ञान रेाग विभाग
    • मोनविकार विभाग
    • विकिरण विज्ञान रोग विभाग
    • विकिरण भौतिकी विज्ञान रोग विभाग
    • चर्म एवं रति रोग विभाग
    • सामान्य शल्य रोग विभाग
    • प्रायोगिक चिकित्सा‍ रोग विभाग
    • मूत्र रोग विभाग
  • प्रवेश / पाठयक्रम
  • महाविद्यालय
    Back to Menu

    महाविद्यालय

    • down-arrow
    • शैक्षणिक अधिकारी/ कर्मचारी
    • गैर शैक्षणिक अधिकारी/ कर्मचारी
    • कॉलेज का बुनियादी ढॉंचा
    • भारतीय श्रेणी ( एन.आई.आर.एफ. रैकिंग) सूचना
  • विधार्थी / छात्र से सम्बन्धित
    Back to Menu

    विधार्थी / छात्र से सम्बन्धित

    • down-arrow
    • विजेताओं / उपलब्धियॉं
    • छात्रसंघ चुनाव 2018
    • सूचना विवरणिका
    • शिक्षण अनुसूची
    • समय सारणी
    • स्पन्दन
    • छात्रसंघ कल्याण परिषद्
    • छात्रावास सुविधा
    • भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद्
    • राजस्थान स्वा‍स्थय विज्ञान विश्वयविद्यालय
  • एल्यूमिनाई
  • समितियॉं
    Back to Menu

    समितियॉं

    • down-arrow
    • यौन उत्पीडन समिति
    • रैगिंग विरोधी समिति
    • चिकित्सा शिक्षा ईकाई
    • अनुूशासनात्‍मक कार्यवाही समिति
    • एथिक्सक (आचार विचार) / एथिकल (नैतिक) समिति
  • नागरिक अधिकार पत्र
    Back to Menu

    नागरिक अधिकार पत्र

    • down-arrow
    • प्रगति प्रतिवेदन
  • सूचना प्रौघौगिकी (आई.टी.)
    Back to Menu

    सूचना प्रौघौगिकी (आई.टी.)

    • down-arrow
    • ई-क्लासरूम
    • छात्रावास नेटवर्किंग इन्टरनेट सुविधा
    • आरोग्य ऑनलाईन
    • विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष
    • एन के एन प्रोजेक्ट
    • ई-लाईब्रेरी (पुस्तकालय)
  • जैव चिकित्सा् अपशिष्ट (बायोमेडिकल वेस्ट )
  • आदेश एवं परिपत्र
  • चित्र प्रदर्शनी
    Back to Menu

    चित्र प्रदर्शनी

    • down-arrow
    • अग्रिम जीवन समर्थन एम्बुलेंस फोटो गैलरी
    • 75 वॉ स्‍वतंत्रता दिवस
    • वृक्षारोपण
  • Back to Main Portal
  • Skip To Main Content
  • A+ A A-
  • Black color Theme Blue color Theme Default color Theme
  • Search Button

रेडियेशन ऑन्कोलॉजी रेडियो थेरेपी विभाग

रेडियेशन ऑन्कोलॉजी विभाग

 

 

सीनियर प्रोफेसर

डॉ प्रदीप गौड़

प्रोफेसर

डॉ मनोज कुमार कुलश्रेष्ठ

सह-प्रोफेसर

रिक्त पद

सहायक आचार्य

डॉ राजन पालीवाल               (आवश्यक  अस्थाई आधार पर)

सीनियर रेजिडेंट (तीन पद)

SR-I    डॉ अनिल राजानी

SR- II डॉ मनोज कुमार सुमन

SR-III  डॉ प्रवीण गहलोत

जूनियर रेजिडेंट (दो पद)

रिक्त पद

चिकित्सक का नाम

पदनाम

निवास का पता

दूरभाष संख्या

ओ.पी.डी. के दिन

ओ.टी. के दिन

यूनिट और समय

डॉ प्रदीप गौड़

सीनियर प्रोफेसर

बी-4 शास्त्री नगर जोधपुर

02912623003
02912430654

9829027654

प्रतिदिन (शनिवार डे ऑफ़ दिन को छोड़कर)

NA

विभाग में केवल एक यूनिट है, जिसका समय निम्न प्रकार से है:--गर्मी के दिन सुबह 08 बजे से 02 बजे तक तथा सर्दी के दिन सुबह 09 बजे से 03 बजे तक

डॉ मनोज कुमार कुलश्रेष्ठ

प्रोफेसर

17-सी, पंचवटी कॉलोनी, रातानाडा, जोधपुर

02912646749
9252052144

प्रतिदिन (बुधवार  डे ऑफ़ दिन को छोड़कर)

NA

विभाग में केवल एक यूनिट है, जिसका समय निम्न प्रकार से है:--गर्मी के दिन सुबह 08 बजे से 02 बजे तक तथा सर्दी के दिन सुबह 09 बजे से 03 बजे तक

रिक्त पद

-

सह-प्रोफेसर ½

पद रिक्त है

 

 

-

 

 

-

NA

विभाग में केवल एक यूनिट है, जिसका समय निम्न प्रकार से है:--गर्मी के दिन सुबह 08 बजे से 02 बजे तक तथा सर्दी के दिन सुबह 09 बजे से 03 बजे तक

डॉ राजन पालीवाल

सहायक आचार्य (UTB)

प्लाट संख्या 261, सेक्शन 07, न्यू पावर हाउस रोड, जोधपुर

9414450456

प्रतिदिन (शुक्रवार   डे ऑफ़ दिन को छोड़कर)

NA

विभाग में केवल एक यूनिट है, जिसका समय निम्न प्रकार से है:--गर्मी के दिन सुबह 08 बजे से 02 बजे तक तथा सर्दी के दिन सुबह 09 बजे से 03 बजे तक

 

 

 

गैर-शिक्षण स्टाफ़ / रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट का विवरण

क्र.स.-

नाम

पदनाम

विभाग

1.

अरविंद कुमार

अधीक्षक रेडियोग्राफर

रेडियेशन ऑन्कोलॉजी

2.

नलिनी टाक

रेडियोग्राफर टेक्नोलॉजिस्ट

रेडियेशन ऑन्कोलॉजी

3.

सागर ओझा

रेडियोग्राफर टेक्नोलॉजिस्ट

रेडियेशन ऑन्कोलॉजी

4.

महेंद्र

रेडियोग्राफर टेक्नोलॉजिस्ट

रेडियेशन ऑन्कोलॉजी

5.

विजय कुमार बोहरा 

आइसोटॉप लैब तकनीशियन

रेडियेशन ऑन्कोलॉजी

CME/निरंतर चिकित्सा शिक्षक सम्मलेन

सम्मलेन की दिनाक

सम्मलेन का विषय

CME
सम्मलेन का  स्थान

CME
सम्मलेन का  भाग

टिप्पणी

23.11.2011-27.11.2011

टारगेट थेरेपी

जयपुर

डॉ प्रदीप गौड़

 

 

 

 

पुरस्कार/उपलब्धि

पुरस्कार/उपलब्धि प्रदान करने के लिए

पुरस्कार किसके द्वारा किया गया

पुरस्कार प्राप्ति का वर्ष

पुरस्कार मान्यता का विवरण यदि कोई

टिप्पणी

डॉ प्रदीप गौड़

विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) द्वारा

1992

WHO Fellow Ship ट्रेनिंग अमेरिका व इंग्लैंड में प्रदान की गयी

कैलिफोर्निया विश्विधायलय अमेरिका का M.D. एंडरसन कैंसर अस्पताल टेक्सास मेडिकल सेंटर अमेरिका एवं रॉयल मारसड़न लंदन विश्विद्यालय इंग्लैंड

डॉ प्रदीप गौड़

वीर दुर्गादास समिति, जोधपुर

2010

प्रशस्ति पत्र, मेमेंटो, प्रमाण-पत्र

कैंसर प्रबंध में अनुकरणीय सेवाओं के लिए

डॉ प्रदीप गौड़

नेहरू गाँधी विचार मंच, जोधपुर

2012

प्रशस्ति पत्र, मेमेंटो s

चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाओं के लिए

डॉ प्रदीप गौड़

इंडियन कॉलेज ऑफ़ रेडियशन ऑन्कोलॉजी

2015

ICRO Fellow Ship प्रदान की गयी

AROI की लखनऊ कांग्रेस में

डॉ प्रशांत भाट

AROI (एसोसिएशन ऑफ़ रेडियशन ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ़ इंडिया) द्वारा

रॉयल कॉलेज ऑफ़ इंग्लैंड द्वारा एफ आर सी आरकी डिग्री प्रदान की गई

2015

 

2019

नील जोसफ Fellowship ट्रेनिंग प्रदान की गयी

एफ आर सी आर

 की डिग्री

AROI की लखनऊ कांग्रेस में

डॉ श्वेता मुथा

 

2016

जापान में Fellow Ship ट्रेनिंग प्रदान की गयी

 

5. एमसीआई द्वारा प्रति वर्ष पीजी सीटों की स्वीकृति- प्रति वर्ष केवल एक सीट

6. प्रति वर्ष भर्ती पीजी छात्रों की सूची:-

·        2010- डॉ. धीरज डागा

·        2011- डॉ. प्रफुल्ल मेहता-

·        2012  डॉ. आर के स्पार्टेकस

·        2013- डॉ. श्वेता मूथा

·        2014-डॉ. प्रशान्त भाट कैन्थजे

·        2015-डॉ. अनीस मालावत

·        2016-डॉ. विवेक सेहरा

·        2017-डॉ. सलिल राजा

·        2018- डॉ मनोज कुमार सुमन

·        2019 डॉ रवींद्र चावला

·        2020 डॉ मुकेश घोषलिया

7. पिछले एक वर्ष के दौरान कोई भी शोध प्रकाशन/ NO

डॉ अभिषेक शर्मा द्वारा जनवरी, 2019 में गर्भाश्य कैंसर की ब्रेकी थैरपी विद्या पर पेपर प्रकाशन किया  

8.अन्य शोध प्रकाशन व पोस्टर प्रदशन ब्रेकीथेरेपी में एक, डॉ-प्रशान्त द्वारा मई-जून 2016

9. किसी भी सीएमई / शैक्षणिक गतिविधि का विवरण –

• डॉ प्रदीप गौड़ द्वारा कैंसर के शीघ्र निदान व बचाव के तरीको के बारे मे मैक्स-ब्यूपा लाइफ इंश्योरेंस के स्टाफ  को जानकारी प्रदान की ४ फरवरी २०१९ को विश्व कैंसर दिवस  पर

• ईएनटी सर्जन द्वारा इंटर डिपार्टमेंटल कान, नाक तथा गले की एनाटोमी विषय पर व्याख्यान।

• डॉ. प्रदीप गौड़  ने वृद्ध लोगों के लिए कई बार जीरियेट्रिक्स विभाग में व्याख्यान दिए, एवं  नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण के लिए भी सेमिनार आयोजित की।

• डॉ. प्रदीप गौड़ ने हैंड हाइजीन एंड कीमोथेरेपी ड्रग हैंडलिंग और कीमोथेरैपी देने की प्रोसेस (कार्यवाही) प्रशासन में नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण का आयोजन किया।

• आमंत्रित अतिथि द्वारा कैंसर में खान पान एवं  पोषण पर व्याख्यान आयोजित किया।

• डॉ. प्रदीप गौड़ ने रिटायर्ड बैंक कर्मचारी क्लब के सदस्यों को कैंसर अवेयरनेस पर बात की।

• डॉ. प्रदीप गौड़ ने जयपुर में 500 करोड़ के कैंसर अस्पताल के अनुबंध पर हस्ताक्षर के दौरान मुख़्यमंत्री कार्यालय में आयोजित  CME में भाग लिया।

• डॉ. आर.के. स्पार्टेक्स अंतिम वर्ष पीजी के छात्र ने नवंबर 2014 में मणिपुर में एआरओआई सम्मेलन 2014 में एक पोस्टर प्रस्तुत किया।

• लखनऊ में AROICON 2015 के दौरान डॉ प्रदीप गौड़ को ICRO फैलोशिप प्रदान की गयी।

• अप्रैल में नई दिल्ली में ACOS 2016 में एक प्रशान्त भट कैन्थजे ने पोस्टर प्रस्तुत किया

·        २०१६ का शीर्षक ब्रेन मेटास्टेसिस: पश्चिम राजस्थान के एक मेडिकल कॉलेज में सोशियोडेमोग्राफिक प्रोफाइल ऑफ पेशेंट्स ट्रीटमेंट।

·        डॉ. प्रशान्त भट कैन्थजे ने विश्व कांग्रेस ऑफ़ ब्रेकीथेरेपी सेन फ्रांसिस्को अमेरिका में पोस्टर प्रस्तुत किया- ब्रेकी थेरपी में इंटर फ्रेक्शन विविधता शीर्षक से

·        गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर में हाई डोज रेट ब्रैकीथेरेपी के दौरान जोखिम शीर्षक पर भाषण।

·        डॉ. प्रशान्त भट कैन्थजे ने इंडियन ब्रेकीथेरेपी सोसायटी में पेपर प्रस्तुत किया

·        अगस्त 2016 में चेन्नई में AROI के वार्षिक सम्मेलन ने हाई डोज रेट ब्रेकीथेरेपी शीर्षक पर विख्यान दिया।

·        कार्सिनोमा ईसोफैगस में ब्रैकीथेरेपी: विषाक्तता, प्रतिक्रिया और उत्तरजीविता पर पेपर।

10. छात्रों / संकाय द्वारा किसी भी पुरस्कार / उपलब्धियों का विवरण-

• लखनऊ, यूपी के एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडियन 2015 (AROICON 2016) के वार्षिक सम्मेलन में इंडिया कॉलेज ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट्स (ICRO) के द्वारा वरिष्ठ प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप गौड़ को ICRO फैलोशिप प्रदान की गई।

• डॉ. प्रशान्त भट कैन्थजे तृतीय वर्ष पीजी निवासी को नील जोसेफ फैलोशिप से सम्मानित किया गया।

11. पिछले वर्ष की सभी परीक्षाओं के परिणाम-

• विभाग में एम. डी. रेडियोथेरेपी पीजी  की सर्वप्रथम परीक्षा जून 2013 में विभाग में आयोजित की गई थी, तत्पश्चात प्रत्त्येक वर्ष एक पी जी छात्र ने परीक्षा दी और हर वर्ष पी जी छात्र उत्तीर्ण होकर एम. डी. रेडियोथेरेपी डिग्री प्राप्त करते रहे है।

12. एमडी रेडियोथेरेपी पीजी की मान्यता की विस्तृत स्थिति

  कोर्स

• PG को विस्तृत पत्र संख्या MCI-88/2013-Med / 103893 / दिनांकित द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है

21.09.2013 और MCI-34 (1) / 2013 / UG- (वेबसाइट अपडेशन) / 41824 दिनांक 09.11.2013

• मान्यता ON या AFTER से शुरू होने वाले 5 वर्षों की अवधि के लिए दी गई है जून 2018 से जून 2023 तक।

           2016/08/31 एमसीआई द्वारा एमडी रेडियोथेरेपी डिग्री की मान्यता के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया गया। नवीनीकरण प्रक्रिया २०१८-१९ में पुन शुरू की गयी -जून २०१९ की पी जी परीक्षा के दौरान MCI द्वारा निरीक्षण किया गया एवम मान्यता आगे के 05 वर्ष हेतु बढ़ाए गई

• MCI निरीक्षक द्वारा संचालित पीजी सीटों में 1 से 5 तक वृद्धि के लिए MCI निरीक्षण:- दिनांक 25.03.2021 को सफल पूर्वक किया गया। जिसकी एन एम सी द्वारा अनुमति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है

13. अस्पताल में उपलब्ध नैदानिक ​​सामग्री का विवरण

                     पुस्तकें, पत्रिकाएँ, पोस्टर, रोगी, नमूने, मॉडल, विकिरण मशीनें,

                     विकिरण संरक्षण उपकरण और पुस्तकालय और इंटरनेट सुविधाएं।

          ओपीडी और इनडोर कैंसर रोगियों की पर्याप्त संख्या

14.विकिरण प्रौद्योगिकीविद् कर्मचारी:

 

विभाग में नर्सिंग प्रभारी

ब्रैकिथैरपी  प्रभारी

सुजाता कुमारी नर्स ग्रेड-1

ओ.पी.डी. प्रभारी

शिवलाल चौधरी नर्स ग्रेड-1

वार्ड  प्रभारी

कलावती माथुर नर्स ग्रेड-1

डे-केयर कीमोथेरपी प्रभारी

शिवलाल चौधरी नर्स ग्रेड-1

टैलीथेरेपी प्रभारी

अरविन्द कुमार रेडियोग्राफर सुपरिटेंडेंट

15. 2018 में विभाग द्वारा उपलब्धियां

 इस विभाग में किये गये ईलाज के बाद पूर्ण रूप से कैंसर मुक्त व स्वस्थ हो जाने वाले तीन सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले रोगियों का कैंसर सर्वाइवर डे कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया 

-    मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट द्वारा व्याख्यान में टेगाफँर दवाई के उपयोग पर व्याख्यान

16. पूर्व में आयोजित कार्यक्रम

• विश्व कैंसर दिवस पर 4 फरवरी 2015 को एक कैंसर जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया।

• स्वर्ण जयंती विज्ञान और जीवन प्रदर्शनी के दौरान पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

BRCA जीन परख पर एक व्याख्यान प्रस्तुति का आयोजन किया

• ऑन्कोलॉजी में न्यूक्लियर मेडिसिन स्कैन पर व्याख्यान आयोजित किया

• एक रोगविज्ञानी द्वारा IHC पर एक प्रस्तुति का आयोजन किया

• गत लगभग 30 वर्षो से लगभग हर वर्ष कैंसर जनचेतना शिविर व कैंसर रोग जनशिक्षा हेतु  पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन इस विभाग द्वारा किया जाता रहा है

• कैंसर के शीघ्र निदान शिविर हेतु हर २-३ वर्षो में लगाये जाते रहे हैं

• एचपीवी वायरस और सर्वाइकल कैंसर पर व्याख्यान आयोजित किया

17. उपलब्ध सुविधाएं

•टैली थैरपी मशीन की सुविधा -कनाडा से आयतीति  थेरैट्रॉन 780 ई मॉडल द्वारा रेडियोथेरेपी, रेडियोधर्मी स्रोत - कोवाल्ट -60

• हाई डोज रेट ब्रेकी थैरपी मशीन की सुविधा Bebig कंपनी जर्मनी द्वारा HDR Brachy थेरेपी, रेडियो-सक्रिय source -कोबाल्ट -60

• कीमोथेरेपी (दिवसकालीन देखभाल और इनडोर सुविधाएं)

•पैलिएटिव केयर प्रशामक देखभाल।

• कीमोथेरेपी प्रशासन में चिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण।

•कैंसर के मरीजों को संभालने में नर्सिंग स्टाफ का प्रशिक्षण।

• यूंजी एवं पी जी छात्रों की पढाई की सुविधा सामान्य रिसर्च वर्क की सुविधा।

 

वर्तमान में कार्यरत पी जी छात्रों की सूचना

क्र.स.-

नाम

नियुक्ति दिनाक

नीट स्कोर

फीस

 

1.

डॉ रवींद्र चावला

     

3rd  Year Resident

2.

डॉ मुकेश घोषलिया

     

2nd Year Resident

 

.

  • #
  • fa fa-twitter-square
  • fa fa-facebook-square
  • w3c css
  • w3c html
  • हमसे सम्पर्क करें
  • डाक्टरर निर्देशिका/सूची
  • विभिन्न् पॉलिसी एवं साईट मैप इत्याादि
  • स्क्रीन रीडर

 

प्रभारी अधिकारी (वेब पोर्टल) : डॉ. अफजल हकीम, वरिष्‍ठ प्राफेसर, पी.एस.एम., ई-मेल: दूरभाष : 0291-2434374,75,76,77   डॉ. सम्‍पूर्णानन्‍द आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं संलग्‍न चिकित्‍सालय समूह, जोधपुर

© 2019 – चिकित्‍सा शिक्षा विभाग, राजस्‍थान सरकार जयपुर

web counter
Website last update: 18/05/2022 11:21:26